Earthquake: तेज भूकंप के झटकों से डोली इंडोनेशिया की धरती, रिक्‍टर स्‍केल पर 7.7 मापी गई तीव्रता

Posted on

 

जकार्ता. इंडोनेशिया में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई. भूकंप के तेज झटके से लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. ऑस्‍ट्रेलिया और ईस्‍ट तिमोर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. अगले कुछ दिनों तक भूकंप के आफ्टरशॉक आने की चेतावनी भी दी गई है. तेज भूकंप के झटके आने के बावजूद सुनामी की चेतावनी नहीं दी गई है. हालांकि, फिर से भूकंप आने को लेकर लोगों को सावधान जरूर किया गया है. इंडोनेशिया में पिछले साल भी भूकंप आए थे, जिसमें व्‍यापक पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ था.

न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, भूकंप के झटके स्‍थानीय समय के अनुसार 2:47 बजे इंडोनेशिया के तुआल क्षेत्र से तकरीबन 342 दक्षिण-पूर्व में महसूस किए गए. यूरोपीय सिस्‍मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि भूकंप के झटके इंडोनेशिया से 2000 किलोमीटर से भी ज्‍यादा दूर ऑस्‍ट्रेलिया और ईस्‍ट तिमोर में भी महसूस किया गए. EMSC ने चेतावनी दी है कि इसका आफ्टरशॉक आने वाले कुछ घंटों या कुछ दिनों में महसूस किया जा सकता है. EMSC भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लोगों को क्षतिग्रस्‍त घरों में रहने की सलाह दी है. हालांकि, EMSC ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है.

दुनिया में रोज आते हैं कितने भूकंप और एशिया में क्या है स्थिति

EMSC ने ट्वीट किया, ‘भूकंप का आफ्टरशॉक कुछ घंटों या कुछ दिनों में महसूस किए जा सकते हैं. अगर जरूरी न हो तो अपनी सुरक्षा के लिए क्षत‍िग्रस्‍त इलाकों से दूर रहें. सावधान रहें और सूचनाओं पर नजर रखें.’ बता दें कि इंडोनेशिया में नवंबर 2022 में भी भूकंप के झटके आए थे. उस वक्‍त व्‍यापक पैमाने पर नुकसान हुआ था. जावा प्रांत में भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 5.6 मापी गई थी और 318 लोगों की जान चली गई थी. इसके अलावा 62 हजार से ज्‍यादा लोगों को विस्‍थापित होना पड़ा था.

 

भारत में भी 5 जनवरी 2023 को भूकंप का झटका उत्तर भारत में महसूस हुआ. इसकी तीव्रता 5.5 बताई गई. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बादखसान इलाका था. हैरानी की बात ये है कि अफगानिस्तान और ताजकिस्तान तक फैले इस इलाके में पिछले दो हफ्ते में 15 के आसपास भूकंप आ चुके हैं. बादखशान प्रांत अफगानिस्तान के 34 राज्यों में एक है. ये देश के उत्तर पूर्व में है. इस प्रांत की सीमा ताजकिस्तान से लगती है. लिहाजा इस इलाके के ताजकिस्तान के प्रांत को गोर्नो बादखशान के तौर पर जानते हैं. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में गोर्नो बादखशान में एक के बाद एक कई भूकंप के झटके आए. इस जगह का आया कोई भी भूकंप का झटका भारत तक महसूस होता है.

Tags: Earthquake News, Natural Disaster

Leave a Reply