IND vs SL: सूर्यकुमार यादव-ईशान होंगे बाहर! राहुल बने विकेटकीपर, वर्ल्ड कप के लिए आज से नई शुरुआत

Posted on

 

नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया आज से नई शुरुआत करने जा रही है. भारत और श्रीलंका के बीच (IND vs SL) 3 मैचों की वनडे सीरीज आज से शुरू हो रही है. इससे पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में भारत ने टी20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से मात दी. इस साल वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के मुकाबले भारत में खेले जाने हैं. उससे पहले भारतीय टीम को लगभग 20 वनडे खेलने हैं. बीसीसीसीआई (BCCI) पहले ही कह चुका है कि वर्ल्ड कप को देखते हुए 20 खिलाड़ियों को पूल बनाया जाएगा और उन्हें ही अधिक मौके दिए जाएंगे. कप्तान रोहित पर भी दबाव होगा. पिछले दिनों उनकी अगुआई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी और सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी.

भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. मैच से पहले रोहित शर्मा ने विकेटकीपर औ युवा खिलाड़ी ईशान किशन को लेकर साफ कर दिया है कि वे पहला मैच नहीं खेलेंगे. रोहित के साथ शुभमन गिल बतौर ओपनर उतरेंगे. ईशान ने बांग्लादेश दौरे पर तीसरे वनडे में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा था. नंबर-3 पर विराट कोहली का खेलना तय है. साल 2022 की बात करें, तो श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक रन बनाए थे.

अय्यर या सूर्यकुमार में से कौन?
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने अंतिम टी20 में ताबड़तोड़ शतक जड़ा. वे 2023 में शतक लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने. हालांकि वनडे में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. ऐसे में पहले वनडे में नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर का खेलना तय माना जा रहा है. वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह दी गई है. नंबर-5 पर उन्हें टीम में जगह मिल सकती है. हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने बतौर ऑलराउंडर टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. अक्षर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
” isDesktop=”true” id=”5192109″ >

उमरान वनडे में दम दिखाने को तैयार
जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारत की ओर से सबसे अधिक 7 विकेट झटके थे. उनका औसत 15 का रहा था. इस दौरान उन्होंने 155 किमी प्रति घंटा की सबसे तेज रफ्तार वाली बॉल भी फेंकी थी. इस गेंदबाज ने अब तक 5 वनडे में 7 विकेट लिए हैं. 43 रन देकर 2 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 23 साल का यह गेंदबाज 8 मैच में 9 झटक चुके हैं. ऐसे में उन्हें वनडे सीरीज में भी उतारा जा सकता है.

2022 में वनडे में भारत की ओर से अय्यर ने 15 पारियों में सबसे अधिक 724 रन बनाए. औसत 56 का रहा. एक शतक और 6 अर्धशतक ठोका. वहीं गिल ने 12 पारियों में 71 की औसत से 638 रन बनाए. एक शतक और 4 अर्धशतक ठोका. वे ओवरऑल रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे. अन्य कोई भारतीय 600 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके थे.

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल जंग तय! टीम इंडिया 4 में से सिर्फ 2 मैच जीती तो…

 

पहले वनडे की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

Tags: India Vs Sri lanka, Ishan kishan, Rohit sharma, Sri lanka, Suryakumar Yadav, Team india

Leave a Reply