डबल सेंचुरियन के बाहर होने पर मुश्किल में फंसे केएल राहुल, पूर्व दिग्गज ने कप्तान को लताड़ा

Posted on

 

हाइलाइट्स

श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को नहीं मिलेगा मौका.
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे 10 जनवरी को होगा.

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी है. इंडियन फैंस के लिए सीरीज से पहले दो बुरी खबरें सामने आ रही हैं. पहली जसप्रीत बुमराह सीरीज से फिट न होने के कारण बाहर हो गए हैं. वहीं, दूसरी बुरी खबर रोहित शर्मा ने दी है. जिसमें हिटमैन ने साफ किया कि दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. उनके स्थान पर शुभमन गिल को टीम में शामिल किया जाएगा.

कप्तान के इस फैसले के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ चुकी है. कई लोगों ने रोहित के इस फैसले को लेकर नाराजगी भी जताई है. उनमें से एक नाम पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का भी है. उन्होंने इस फैसले पर काफी नाराजगी जताई है. पहले उन्होंने ऋषभ पंत को को लेकर ट्वीट किया और केएल राहुल की जगह को लेकर चुप्पी भी तोड़ी. उन्होंने लिखा, ‘इंग्लैंड में पंत ने अंतिम वनडे में शतक बनाया और भारत को सीरीज जीतने में मदद की. लेकिन टी20 फॉर्म के आधार पर वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था. दूसरी ओर केएल राहुल कुछ पारियों को छोड़कर लगातार विफल रहे हैं, लेकिन अपनी जगह बनाए हुए हैं. यह दुख की बात है कि प्रदर्शन सबसे महत्वपूर्ण पैरामीटर नहीं है.’

जो एक्स फैक्टर है उसको हटा दिया जाता है- वेंकटेश प्रसाद

इतना ही नहीं, पू्र्व दिग्गज ने एक के बाद एक लगातार ट्वीट किए. वेंकटेश प्रसाद ने टीम में बदलाव को लेकर ट्वीट किया, ‘सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम के खराब प्रदर्शन का एक कारण है, लगातार होते बदलाव. जो प्लेयर शानदार प्रदर्शन करता है और एक एक्स फैक्टर है उसे हटा दिया जाता है. वहीं, औसत खिलाड़ियों को बरकरार रखा जाता है.’

Venkatesh Prasad Tweet

बुमराह की किस्मत नहीं दे रही साथ, दो दिन में हो गई गड़बड़, हिटमैन ने किया बड़ा खुलासा

उन्होंने आगे कहा, ‘थिंक फेयर एक ऐसे शख्स को मौका देना होता. जिसने भारत के आखिरी वनडे में दोहरा शतक बनाया हो, एक ऐसी सीरीज में जहां टीम दो गेम और सीरीज हार गया हो. गिल के लिए काफी समय है लेकिन दोहरा शतक बनाने के लिए आप किसी खिलाड़ी को नहीं छोड़ते.’

Leave a Reply