कुछ सीक्रेट सर्च करने के लिए Incognito Mode इस्तेमाल करते हैं? इसकी हिस्ट्री भी हो सकती है चेक

Posted on

 

हाइलाइट्स

इनकॉग्निटो मॉड की हिस्ट्री देखने के लिए विंडोज पीसी में कमांड प्रॉन्प्ट ओपन करें.
इसमें ipconfig/displaydns टाइप कर सर्च करने के बाद हिस्ट्री चेक कर सकते हैं.
गूगल क्रोम ब्राउजर में एक ट्रिक से इसे हमेशा के लिए डिलीट करना बहुत आसान है.

नई दिल्ली: गूगल क्रोम ब्राउजर पर किसी भी चीज को सर्च करने के बाद हिस्ट्री चेक कर उसकी  कोई भी जानकारी ली जा सकती है. इसी वजह से अधिकतर लोग किसी जरूरी काम को करने के बाद इसे हमेशा के लिए डिलीट कर देते हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इनकॉग्निटो मॉड को बहुत ज्यादा सुरक्षित समझते हैं. इसे सेफ मानते हुए कुछ लोग प्राइवेट चीजें सर्च करने के लिए इस मोड की मदद लेते हैं. लेकिन क्या ये पूरी तरह से सुरक्षित है?

दरअसल Incognito Mode इस्तेमाल करने के बाद इसकी हिस्ट्री को बगैर किसी सॉफ्टवेयर के जरिए चेक किया जा सकता है. समय रहते इसे डिलीट करना भी बहुत आसान है.

यह भी पढ़ें: बस इन कुछ बातों पर करें गौर, साइबर फ्रॉड से बचने में मिलेगी बड़ी मदद

Incognito Mode इस्तेमाल करते समय करते हैं लोग ये गलतियां
ज़्यादातर लोग इनकॉग्निटो मॉड को बहुत ज्यादा सुरक्षित मानते हैं. इसमें कुछ एडवांस फीचर्स मिलने की वजह से लोग इसे भरपूर इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन हिस्ट्री और बुकमार्क डेटा को डिलीट करना भूल जाते हैं. कुछ लोग इसे यह मानकर डिलीट नहीं करते हैं, क्योंकि इसे साधारण तरीके से चेक करना बहुत मुश्किल है. क्रोम ब्राउजर की सेटिंग में हिस्ट्री के ऊपर क्लिक कर इसे चेक नहीं कर सकते हैं. अगर आप भी इसे इस्तेमाल करते हैं तो डिलीट करने के बारे में जरूर जान लें.

Incognito Mode की हिस्ट्री ऐसे करें चेक
1. इनकॉग्निटो मॉड की हिस्ट्री डिलीट चेक करने के लिए सबसे पहले विंडोज लैपटॉप में सर्च बार के ऊपर क्लिक कर command prompt के ऊपर क्लिक करें.
2. यहां आपको कुछ विकल्प देखने को मिलेंगे इनमें से run as administrator के ऊपर क्लिक कर दें.
3. command prompt को पूरी तरह से खुल जाने के बाद इसमें ipconfig/displaydns टाइप करें.
4. इसके बाद इंटर दबाकर बहुत ही आसानी से इनकॉग्निटो मॉड की हिस्ट्री डेट और टाइम के साथ चेक कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें- गीज़र के साथ एक और चीज लगाना बेहद जरूरी, नहीं लगाई तो दम घुटकर मरने का खतरा

Incognito हिस्ट्री को ऐसे करें डिलीट

1. इनकॉग्निटो मॉड के हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले ब्राउजर  को ओपन करें.
2. इसमें chrome://net-internals/#dns टाइप कर स्क्रीनशॉट ले लें.
3. इसके बाद chrome://net-internals/#dns सर्च करें.
4. यहां आपको events, Proxy, DNS और sockets देखने को मिलेंगे. इनमें से DNS के ऊपर क्लिक करें.
5. अब host resolver cache के ऊपर क्लिक कर clear host कैचेपर क्लिक कर इसे डिलीट कर दें.

Tags: Google, Mobile, Mobile Phone, Tech news hindi, Tech Tricks, Technology

Leave a Reply