IND vs SL ODI: रोहित शर्मा ने पुराने साथी के लिए ली धाकड़ बैटर की बलि? श्रीलंका सीरीज में नहीं चला बल्ला तो करियर खत्म!

Posted on

 

हाइलाइट्स

भारत-श्रीलंका के बीच 3 वनडे की सीरीज का गुवाहाटी से आगाज होगा
रोहित शर्मा के पुराने साथी के लिए करो या मरो वाली वनडे सीरीज

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 के बाद इतने ही वनडे की सीरीज आज से गुवाहाटी में शुरू हो रही है. मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-XI को लेकर काफी कुछ कहा. उन्होंने साफ कर दिया कि शुभमन गिल उनके साथ पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं, केएल राहुल विकेटकीपर बैटर का रोल निभाएंगे. राहुल को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. बीते एक साल में उनके बल्ले की चमक फीकी रही. इसी वजह से वनडे में उनके हाथ से टीम की उपकप्तानी भी छीन ली गई और हार्दिक पंड्या को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इससे साफ होता है कि सेलेक्टर्स और भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके प्रदर्शन को लेकर खुश नहीं हैं. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में तो फॉर्म में चल रहे ईशान किशन पर तरजीह मिल गई. लेकिन इस सीरीज में अगर उनका बल्ला नहीं चला तो फिर राहुल के लिए आगे की राह आसान नहीं होने वाली.

यह साल विश्व कप वाला है. ऐसे में केएल राहुल के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज उनके करियर के लिहाज से निर्णायक रहने वाली है. इसकी कई बड़ी वजहें हैं. आइए एक-एक उन्हें जानते हैं.

केएल राहुल की जगह लेने को कई खिलाड़ी तैयार
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अगर राहुल नाकाम रहते हैं तो फिलहाल के लिए तो टीम इंडिया के दरवाजे उनके लिए बंद हो सकते हैं. टीम में उनकी जगह लेने के लिए भारत के पास पर्याप्त विकल्प हैं. केएल राहुल को प्लेइंग-XI में शामिल करने की वजह से ज्यादातर मौकों पर भारतीय टीम मैनेजमेंट को श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को मिडिल ऑर्डर के स्लॉट के लिए चुनना पड़ता है. जबकि दोनों ही बैटर शानदार फॉर्म में चल रहे. अगर सेलेक्टर्स राहुल से आगे देखने का फैसले करते हैं तो सूर्या और श्रेयस दोनों के लिए मिडिल ऑर्डर में जगह बन सकती है.

राहुल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन पर तरजीह देते हुए बतौर विकेटकीपर बैटर चुना गया है. अगर राहुल के यह सीरीज खराब रही तो फिर सैमसन के लिए एक बार फिर भारतीय वनडे टीम के दरवाजे खुल सकते हैं. टी20 में तो अब एक तरह से साफ ही हो गया है कि राहुल की जगह शायद ही बने. क्योंकि ईशान किशन और शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 सीरीज में ओपनिंग की थी. जरूरत पड़ने पर रोहित अगर टी20 खेलते हैं तो वो भी ओपनिंग स्लॉट में फिट हो सकते हैं. टेस्ट में भी राहुल की जगह लेने के लिए कई खिलाड़ी तैयार हैं.

वर्ल्ड कप का साल होने के कारण चुनौती बढ़ी
पिछले साल भी भारतीय टीम टी20 आईसीसी इवेंट जीतने में नाकाम रही. इस साल भारत में ही वनडे विश्व कप होने जा रहा है. उससे पहले, एशिया कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी है. इसके फाइनल में टीम इंडिया के पहुंचने का रास्ता इस साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया से होने वाली 4 टेस्ट की सीरीज से होकर गुजरेगा. टीम इंडिया ने अतीत में फॉर्म को दरकिनार कर सिर्फ नाम या रुतबे के आधार पर किसी खिलाड़ी को बार-बार मौके देने की भारी कीमत चुकाई है. अब शायद ही भारतीय टीम पिछली गलतियों को दोहराना चाहेगी. कम से कम विश्व कप के साल में तो शायद ही ऐसा करने का जोखिम कोई ले.

 

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव-ईशान होंगे बाहर! राहुल बने विकेटकीपर, वर्ल्ड कप के लिए आज से नई शुरुआत

केएल राहुल के लिए करो या मरो की सीरीज
राहुल ने अतीत में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और इस बात पर विचार करते हुए कि कैसे कुछ अन्य खिलाड़ियों को एक-दो मैच खराब होने के बाद ही टीम से बाहर कर दिया गया. लेकिन राहुल को खराब प्रदर्शन के बावजूद काफी मौके दिए जा चुके हैं. अगर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अगर उनका बल्ला नहीं बोला तो फिर उनके लिए आगे की राह मुश्किल होना तय है. क्योंकि शिखर धवन इसका उदाहरण हैं. उन्होंने बीते 1 साल में रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में वनडे में कप्तान की भूमिका निभाई थी. लेकिन, हालिया फॉर्म अच्छा नहीं होने के कारण उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली और वो एक तरह से वनडे विश्व कप की टीम में जगह बनाने की रेस से भी बाहर हो चुके हैं. ऐसे में राहुल के लिए भी खतरे की घंटी बज गई है.

Virat Kohli श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बना सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड… सचिन तेंदुलकर- MS Dhoni छूट जाएंगे पीछे

 

पिछले एक साल में राहुल का फॉर्म भी अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 2022 में 4 टेस्ट में 17 की औसत से 137 रन बनाए थे. वनडे में भी यही हाल रहा. राहुल ने 10 मैच में 28 की औसत से 251 रन बनाए. स्ट्राइक रेट भी 80 के आसपास रहा. टी20 में उन्होंने रन जरूर बनाए. लेकिन, उनके ज्यादातर अर्धशतक कमजोर टीमों के खिलाफ आए.

Tags: India Vs Sri lanka, Ishan kishan, KL Rahul, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Team india

Leave a Reply