Zika Virus : Zika virus knocks in Karnataka, 5 years old Child infected, Health department on high alert

Posted on

The first case of Zika virus has been reported in Karnataka. Zika virus infection has been confirmed in a five-year-old girl. The government is monitoring the situation carefully.

Zika Virus India

२३ मार्च २०२० में खतरनाक कोरोना वायरस के वजह से देश में Lockdown लगाना पड़ा था। Lockdown की वजह से दुनिया भर की अर्थव्यवस्था रुक गई थी। भूक की मार और बेरोज़गारी के जकड से देश संभला ही था की देश में एक और खतरे ने दस्तक दे दिया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकरने बताया की बच्ची में जीका वायरस के संक्रमण की सूचना मिलते ही उचित कदम उठाने की सलाह दी गई है। ये राज्यमें वायरस के संक्रमणका पहला मामला सामने आया है और सरकार इस गंभीर समस्या पे कड़ी दृस्टि लगाए हुई है। और Zika Virus से लड़ने के लिए हमारे देश का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।

Source : ANI
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग : ‘महाराष्ट्र में जीका वायरस का एक मामला सामने आया। बावधन पुणे शहर में एक 67 वर्षीय व्यक्ति में इसके लक्षण देखे गए, वह मूल रूप से नासिक का रहने वाला है और 6 नवंबर को पुणे आया था। 22 अक्टूबर को उन्होंने सूरत की यात्रा की थी। 30 नवंबर को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने उनमें जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई।’

Guidelines will be issued

मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने बताया कि कुछ महीने पहले जीका वायरस के मामले केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में पाए गए थे। कर्नाटक में यह पहला मामला है। मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है। लोगों के लिए जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार सावधानी बरत रही है और पड़ोसी जिलों में निगरानी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Zika Virus

जीका वायरस मच्छर के काटने से फैलता है। ये वायरस डेंगू और चिकनगुनिया जैसे संक्रमण फैलाने का काम करता है। इस वायरस की पहचान WHO ने सबसे पहले 1947 में यूगांडा ने किया था.

Symptoms of Zika Virus

जीका वायरस के शुरूआती लक्षण बड़े ही सामान्य से दिखने वाले है. इस वायरस का संक्रमित व्यक्ति पहले तेज़ बुखार से जूझता है. फिर धीरे धीरे उसके जोड़ो और माँसपेशियोमे तेज़ दर्द होने लगता है. सर्दी, सिरदर्द और उल्टी जैसे लक्षण भी शामिल है. गर्भवती महिलाको ने लिए ये वायरस बड़ा ही खतरनाक हो सकता है. ये वायरस अगर गर्भवती महिलाके भ्रूण में फैल जाये तो अजन्मे बच्चे को मष्तिष्क रोग की समस्या हो सकती है.

Leave a Reply