IND vs SL 1st ODI Live Score: कुछ देर में होगा टॉस, पल-पल की खबर के लिए बने रहें हमारे साथ

Posted on
गुवाहाटी में खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला
टी20 सीरीज में भारत को मिली है 2-1 से जीत
वनडे भी जीत हासिल करना चाहेगी रोहित एंड कंपनी

नई दिल्ली. टी20 का रोमांच खत्म हो चुका है, और फैंस को अब वनडे प्रारूप के रोमांच में गोता लगाने का मौका मिला है. तीन मैचों की प्रतिष्ठित वनडे सीरीज का आगाज 10 जनवरी से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से गुवाहाटी स्थित असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों के कप्तान आधे घंटे पहले यानी एक बजे मैदान में टॉस के लिए आएंगे.

भारत और श्रीलंका की वनडे में भिड़ंत:

बात करें वनडे प्रारूप में दोनों टीमों की भिड़ंत के बारे में तो यहां दोनों टीमों का 162 मुकाबलों में आमना सामना हुआ है. श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ जहां 93 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. वहीं श्रीलंकाई टीम को 57 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है. इसके अलावा 11 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया हैं. वहीं एक मैच टाई हुआ है.

असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन:

असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है. देश के इस क्रिकेट स्टेडियम में अबतक कुल एक अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकबला और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 10 अक्टूबर 2017 में खेला गया. जिसमें भारतीय टीम को आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी.

इसके पश्चात् टीम इंडिया की भिड़ंत 21 अक्टूबर 2018 को वनडे प्रारूप में वेस्टइंडीज के साथ हुई. यहां भारतीय टीम को आठ विकेट से बड़ी जीत मिली. इस भिड़ंत के बाद भारत और श्रीलंका का आमना सामना पांच जनवरी 2020 को हुआ, लेकिन बारिश की वजह से यह मैच पूरा नहीं हो सका और इसे रद्द कर दिया गया.

चौथा मुकाबला भारत और अफ्रीका के बीच बीते साल 2 अक्टूबर साल 2022 में खेला गया. यहां भारतीय टीम रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम को 16 रन से मात देने में कामयाब रही.

Tags: IND vs SL, India Vs Sri lanka, Live Score, Team india

Leave a Reply