IND vs SL: ‘सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप कर गलती कर रहा BCCI’, भड़के यूजर्स

Posted on

 

हाइलाइट्स

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
श्रीलंका के बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेगा.

नई दिल्ली. टीम इंडिया मंगलवार, 10 जनवरी से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों की शुरुआत करने जा रही हैं. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करने जा रही है. सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन को लेकर एक खुलासा किया, जिसके बाद उन्हें यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा ने साफतौर पर कहा कि पिछले वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने के बावजूद ईशान किशन को अभी इंतजार करना होगा.

रोहित शर्मा ने कहा, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम इशान को नहीं खिला पाएंगे. पिछले आठ-नौ महीनों में हमारे लिए चीजें जैसी रही हैं और हमारे लिए वनडे जैसे रहे हैं, उसे देखते हुए शुभमन गिल को मौका देना उचित होगा और उस क्रम पर उन्होंने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है.” रोहित ने स्पष्ट किया कि फॉर्म महत्वपूर्ण है, लेकिन फॉर्मेट भी और इसलिए उन्होंने बिना नाम लिए संकेत दिया कि श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. ऋषभ पंत के कार हादसे का शिकार होने से काफी पहले ही तय कर लिया गया था कि लोकेश राहुल को वनडे फॉर्मेट में विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिससे कि वह वर्ल्ड कप से पहले पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम में अपनी जगह बचा पाएं.
WTC 2023: 7 खिलाड़ियों ने खड़े किए रनों के पहाड़, विराट-रोहित टॉप 10 में भी नहीं

रोहित शर्मा के बयान से साफ हो गया है कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे. तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर. पांचवे नंबर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और छठे नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या होंगे. इसके बाद टीम में गेंदबाजों की जगह है. रोहित शर्मा के इस फैसले से सोशल मीडिया में यूजर्स काफी गुस्से में हैं. पिछले वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन और श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में नाबाद शतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने पर सवाल उठाए जा रहे हैं. यूजर्स इसके लिए केएल राहुल को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि ईशान किशन से मैच में विकेटकीपिंग कराई जानी चाहिए, ताकि ईशान और सूर्य दोनों को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सके.

सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.

News18 Hindi

रोहित शर्मा की टीम के सेलेक्शन को लेकर आलोचना हो रही है.

News18 Hindi

फैन्स बोल रहे हैं कि सूर्यकुमार यादव को खिलाना चाहिए, क्योंकि उनकी वजह से ही फिर से मैच देखना शुरू किया है.

 

News18 Hindi

यूजर्स सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप किए जाने को लेकर टीम इंडिया पर तंज भी कस रहे हैं.

News18 Hindi

यूजर्स सूर्यकुमार यादव को तीनों फॉर्मेट में खिलाने की मांग कर रहे हैं.

News18 Hindi

बता दें कि भारतीय कप्तान ने साफ शब्दों में कहा, ”जिन खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है उन्हें मौका मिलेगा. यह सामान्य सी बात है. कभी-कभी हम जब अलग फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों की तुलना करते हैं तो चीजें मुश्किल हो जाती हैं. मैं फॉर्म को समझता हूं. फॉर्म महत्वपूर्ण है और साथ ही फॉर्मेट भी.” उन्होंने कहा, ”पहले अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के प्रति ईमानदार होते हुए हमें कोई भी फैसला करने से पहले इन खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके देने होंगे.”

” isDesktop=”true” id=”5194389″ >

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत को 15 वनडे इंटरनेशनल में से नौ अगले तीन महीने में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (तीनों के खिलाफ तीन-तीन) के खिलाफ खेलने हैं जिसके बाद खिलाड़ी अपनी आईपीएल टीम से जुड़ेंगे. विश्व कप से पहले भारत को वेस्टइंडीज का दौरा करना है और स्वदेश में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. दोनों सीरीज में तीन-तीन मैच होंगे. सितंबर में एशिया कप भी होगा, जिसका स्थल अभी तय नहीं है.

Tags: India Vs Sri lanka, Ishan kishan, KL Rahul, Rohit sharma, Suryakumar Yadav

Leave a Reply