CCTV खराब-ना बजा अलार्म, SBI को ATM काटकर 20 लाख रुपये से भरा कैश बॉक्स ले गए लुटेरे

Posted on

 

बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में चोरों के हौसले बुलंद है. यहां पर चोर एटीएम बूथ में घुसकर कैश बॉक्स उड़ा ले गए. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और फिलहाल, लुटेरों का अब तक कुछ पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि मशीन में 20 लाख रुपये कैश था.

जानकारी के अनुसार, थाना कप्तानगंज बाज़ार में एसबीआई बैंक के एटीएम को लूटा गया है. घंटों गैस कटर से कैश बॉक्स काट चोर ले गए.  चोरों ने घंटों तक गैस कटर से एटीएम को काटा, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी. पुलिस रात भर सोती रही.

सूत्रों के अनुसार, एटीएम में बीती शाम को लगभग 20 लाख रुपये डाले गए थे. ऐसे में  कितने पैसे लोगों ने निकाले और चोरी के समय एटीएम में कितना कैश था. यह बैंक की डिटेल के बाद ही पता चलेगा. एटीएम में लूट को लेकर बैंक की भी बड़ी लापरवाही देखने को मिली. हफ्तों से एटीएम का सीसीटीवी कैमरा खराब पड़ा है. चोरी के समय अलार्म भी नहीं बजा. एटीएम के पास एक घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन चोरों ने उसके लेंस पर ब्लैक स्प्रे मार दिया. पुलिस को मिले सीसीटीवी में दो लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

चोरों की किसी को नहीं भनक

हैरानी की बात यह है कि कप्तानगंज कस्बे में चोर रात भर गैस कटर से एटीएम को काटते रहे और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी,. सुबह लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर रही है. चोर ATM का डिस्‍प्‍ले मॉनिटर सब अपने साथ ले गए थे. कप्तानगंज कस्बे में अंडरपास के पास एसबीआई का एटीएम है. सुबह करीब 7 बजे उधर से गुजर रहे कुछ लोगों की नज़र एटीएम के केबिन से निकलते धुएं पर पड़ी. किसी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने शटर उठाया तो अंदर का नजारा देख होश उड़ गए.

एसपी ने क्या कहा

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह में 7 बजे पब्लिक ने एटीएम से धुआं निकलने की सूचना दी थी. पुलिस ने जब एटीएम की जांच की तो पाया कि गैस कटर से काट कर कैश कैबिनेट को उठा ले गए. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Tags: ATM Theft, SBI ATM card, SBI Bank, UP police

Leave a Reply