वंदेभारत एक्‍सप्रेस में पत्‍थरबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे का नया प्‍लान, यहां जानें

Posted on
अगस्‍त तक कुल 75 वंदेभारत एक्‍सप्रेस ट्रैक पर होंगी
अब छह वंदेभारत एक्‍सप्रेस का सफल संचालन हो रहा है

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने वंदेभारत एक्‍सप्रेस पर पत्‍थरबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए नया प्‍लान बनाया है. ट्रेन के रूट पर पड़ने वाले गांवों के लोगों को जागरूक करने की तैयारी है. रेलवे उन गांवों में लोगों को जागरूक करेगी, जहां पर पहले ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. इसके लिए मंडल स्‍तर पर जागरूक करने के लिए रेलवे कर्मचारियों की टीम बनेगी.

देश में वंदेभारत एक्‍सप्रेस की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में दक्षिण भारत में एक और वंदेभारत विजयवाड़ा से हैदराबाद शुरू होने जा रही है. अगस्‍त तक 75 वंदेभारत एक्‍सप्रेस ट्रैक पर होंगी. ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को सुरक्षित सफर कराने के लिए रेलवे कटिबद्ध है.

पिछले दिनों हुई पत्‍थरबाजी की घटना को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने गांवों के लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया है. इसमें खासकर युवाओं और बच्‍चों को जागरूक किया जाएगा. क्‍योंकि ये शरारत में इस तरह की घटनाएं कर देते हैं. उन्‍हें समझाया जाएगा कि इस तरह की घटनाओं से राष्‍ट्र की संपत्ति का नुकसान होता है. इससे देश का नुकसान होता है. रेलवे मंत्रालय के अनुसार इस तरह का अभियान जल्‍द ही शुरू किया जाएगा.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर

  • NCR News: दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की सप्लाई रहेगी बाधित, जल बोर्ड ने किया अलर्ट

     


  • गुरुग्राम: सेक्टर 49 में झुग्गी बस्ती मे आग लगने से 200 से अधिक झुग्गियां जलकर राख

    गुरुग्राम: सेक्टर 49 में झुग्गी बस्ती मे आग लगने से 200 से अधिक झुग्गियां जलकर राख

     


  • दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर नो एंट्री पर चालान के बाद वाहन छोड़कर जा रहे हैं लोग, यह है वजह

    दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर नो एंट्री पर चालान के बाद वाहन छोड़कर जा रहे हैं लोग, यह है वजह

     


  • Delhi: आप विधायक ने वित्त सचिव से कहा- पागलखाने में इलाज कराओ, जानिए क्यों भड़की विधानसभा की याचिका समिति

    Delhi: आप विधायक ने वित्त सचिव से कहा- पागलखाने में इलाज कराओ, जानिए क्यों भड़की विधानसभा की याचिका समिति

     


  • Trains-Flights Status: कोहरे की वजह से सड़क से आसमान तक आफत- दर्जनों ट्रेनें और फ्लाइट्स हुईं लेट, दिल्ली में हवा भी हुई जहरीली

    Trains-Flights Status: कोहरे की वजह से सड़क से आसमान तक आफत- दर्जनों ट्रेनें और फ्लाइट्स हुईं लेट, दिल्ली में हवा भी हुई जहरीली

     


  • Delhi Pollution: दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब, बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध

    Delhi Pollution: दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब, बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध

     


  • अलाव में ‘पेंट थिनर’ डालने से लगी भयंकर आग, गर्भवती महिला और पति झुलसे, DCW ने लगाए गंभीर आरोप

    अलाव में ‘पेंट थिनर’ डालने से लगी भयंकर आग, गर्भवती महिला और पति झुलसे, DCW ने लगाए गंभीर आरोप

     


  • Delhi Weather: ठंड से कांपी दिल्ली! 10 साल में सबसे लंबी शीतलहर, घने कोहरे से हालत खराब; जानें कब मिलेगी राहत

    Delhi Weather: ठंड से कांपी दिल्ली! 10 साल में सबसे लंबी शीतलहर, घने कोहरे से हालत खराब; जानें कब मिलेगी राहत

     


  • दिल्ली: कड़ाके की ठंड में जेल कैदियों को मिलेगी राहत, नहाने के लिए दिया जाएगा गर्म पानी

    दिल्ली: कड़ाके की ठंड में जेल कैदियों को मिलेगी राहत, नहाने के लिए दिया जाएगा गर्म पानी

     


  • Delhi Liquor Scam: केजरीवाल सरकार पर एक और आरोप; वकीलों पर खर्च किए 25 करोड़ रुपये, जानें किन्‍हें मिली मोटी फीस

    Delhi Liquor Scam: केजरीवाल सरकार पर एक और आरोप; वकीलों पर खर्च किए 25 करोड़ रुपये, जानें किन्‍हें मिली मोटी फीस

     

दिल्ली-एनसीआर

इन रूटों पर चल रही हैं वंदे भारत

देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में पांच रूटों पर चल रही है. पहली वंदेभारत नई दिल्ली-वाराणसी के बची चली. दूसरी नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, कटरा तीसरी गांधीनगर से मुंबई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल और पांचवीं चेन्‍नई-मैसूरू के बीच चल रही है, जो दक्षिण भारत की पहली वंदेभारत है. छठवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी चल रही है. सातवीं वंदेभारत एक्‍सप्रेस विजयवाड़ा से हैदराबाद के बीच जल्‍द चलने वाली है.

मौजूदा समय वंदे भारत एक्‍सप्रेस की खासियत

नई वंदे भारत एक्सप्रेस हल्की है और मात्र 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है. फिलहाल, सभी वंदे भारत ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकुलित हैं और उनमें स्वचालित दरवाजे हैं. वंदे भारत ट्रेन के चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है. ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट हैं. इसमें पावर बैकअप की भी व्यवस्था है. यह ट्रेन सुरक्षा कवच से लैस है. सफर के दौरान यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करें, इसका पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें पुश बटन स्टॉप की सुविधा भी दी गई है. किसी भी आपात स्थिति में ट्रेन को एक बटन दबाकर रोका जा सकता है

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Vande bharat train, Vande Bharat Trains

Leave a Reply