PAK vs NZ 1st ODI: नसीम शाह का 5 विकेट हॉल…रिजवान-बाबर की फिफ्टी…पाकिस्‍तान ने मुट्ठी में किया कराची वनडे

Posted on

 

नई दिल्‍ली. कराची के नेशनल स्‍टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान पाकिस्‍तान की टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की. मैच के हीरो नसीम शाह (Naseem Shah) रहे, जिन्‍होंने पांच विकेट हॉल अपने नाम कर न्‍यूजीलैंड की टीम को मुश्किल में धकेल दिया. मोहम्‍मद रिजवान (Mohammad Rizwan), फखर जमां (Fakhar Zaman) और बाबर आजम (Babar Azam) के अर्धशतकों के दम पर मेजबानों ने 11 गेंद बाकी रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही पाकिस्‍तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है.

पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कीवी टीम की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने सर्वाधिक 42 गेंदों पर 43 रन का योगदान दिया. इसके अलावा टॉम लेथम के बल्‍ले से भी 42 रन आए. जिसके दम पर मेहमान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तान की टीम के लिए पहले फखर जमां ने 74 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली. इसके बाद कप्‍तान बाबर आजम के बल्‍ले से अहम 77 रन आए. मैच का अंत विकेटकीपर बैट्समैन मोहम्‍मद रिजवान ने किया, जिन्‍होंने 86 गेंदों पर 77 रन की पारी खेलकर पाकिस्‍तान की जीत पक्‍की की.

नसीम शाह ने बढ़ाई कीवियों की मुश्किलें

इस मैच का हीरो नसीम शाह को कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा. उन्‍होंने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया. शाह ने अपने 10 ओवरों में 57 रन दिए. न्‍यूजीलैंड के बैटिंग ऑडर की कमर तोड़ने में नसीम ने अहम भूमिका निभाई. डेविन कॉनवे और ग्‍लेन फिलिप्‍स जैसे बैटर शाह का शिकार बने. इसके अलावा पिच पर जम चुके ब्रेसवेल की गिल्लियां 46वें ओवर में शाह ने ही बिखेरी थी. मिशेल सेंटनर भी उनका ही शिकार बने. उनकी धारदार और कसी हुई गेंदबाजी के चलते ही कीवी बैट्समैन पूरे 50 ओवरों के दौरान बैकफुट पर ही नजर आए.

(प्रारंभिक कॉपी)

Tags: Babar Azam, Mohammad Rizwan, Naseem Shah, PAK vs NZ, Pakistan vs New Zealand

Leave a Reply