IND vs SL 1st ODI Live Streaming: बदल गया है समय…टीवी और मोबाइल पर फ्री में कैसे देखें वनडे मैच?

Posted on

 

नई दिल्‍ली. रोहित शर्मा और दासुन शनाका की टीमों के बीच आज गुवाहाटी में वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. टीम इंडिया पहले ही टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में अब बारी 50 ओवरों की सीरीज पर कब्‍जा करने की है. भारतीय टीम में उपकप्‍तान की भूमिका में केएल राहुल की जगह हार्दिक पंड्या नजर आएंगे. श्रीलंका की टीम साल 1982 से लेकर अबतक कुल 10 बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा कर चुकी है.

खासबात यह है कि एक भी बार लंकाई टीम भारत को उन्‍हीं की सरजमीं पर मात नहीं दे पाई है. यह 11वां मौका है जब दासुन शनाका के नेतृत्‍व में पड़ोसी देश भारत में द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलने आई है. अब देखना होगा कि क्‍या इस बार मेहमान टीम इतिहास बदलने में कामयाब हो पाती है या नहीं. कुल 51 वनडे भारत ने अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं. इनमें से केवल 12 मैचों में ही पड़ोसी देश भारत को मात दे पाया है. वहीं, 36 मैच ऐसे रहे जिनमें भारत को इस फॉर्मेट में जीत मिली. दो मुकाबले बेनतीजा रहे.

  • भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कब खेला जाएगा?

मंगलवार 10 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.

  • भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा?

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.

” isDesktop=”true” id=”5192419″ >

  • भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?

भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.

  • भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीवी पर मुफ्त में कैसे देखा जा सकता है?

डीडी फ्री डिश के डीडी स्‍पोर्ट्स चैनल पर मुफ्त में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला देखा जा सकता. इसके अलावा स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर भी मैच उपलब्‍ध रहेगा.

  • भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे फैन्‍स?

डिजनी हॉटस्‍टार एप के माध्‍यम से भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोबाइल पर देखा जा सकता है.

FIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 07:30 IST

Leave a Reply