IND vs SL, 1st ODI: सूर्यकुमार यादव को आउट करने वाले गेंदबाज को श्रीलंका ने दिया मौका, गुवाहाटी में हुआ वनडे डेब्यू

Posted on
भारत-श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में पहला वनडे खेला जा रहा
श्रीलंका ने टी20 सीरीज के हीरो को वनडे डेब्यू का मौका दिया

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच आज से गुवाहाटी में तीन वनडे की सीरीज का आगाज होगा. इससे पहले, दोनों टीमों के बीच 3 टी20 की सीरीज खेली गई थी. हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी. इस सीरीज में भारतीय बैटर सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 170 रन बनाए थे. उन्होंने 1 शतक और एक अर्धशतक ठोका था. लेकिन उनके तूफान को रोकने का नाम श्रीलंका के एक गेंदबाज ने किया था, जिसका नाम दिलशान मधुशनाका है. उन्होंने पुणे में हुए सीरीज के दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव को आउट किया था.

अगर सूर्यकुमार आउट नहीं होते तो पुणे टी20 का नतीजा कुछ और होता. सूर्यकुमार 36 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए थे और आखिर में श्रीलंका ने यह मैच 16 रन से जीत लिया था.

दिलशान मधुशनाका ने श्रीलंका की तरफ से तीन मैच की टी20 सीरीज में सबसे अधिक 5 विकेट लिए थे. इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को अब इसी प्रदर्शन का इनाम मिला है और श्रीलंका ने इस बॉलर को भारत के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में डेब्यू का मौका दिया. मधुशनाका ने वनडे डेब्यू से पहले श्रीलंका के लिए 9 टी20 खेले हैं. इसमें उन्होंने 11 विकेट लिए हैं. 24 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. दिलशान को टीम के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने डेब्यू कैप सौंपी.

टॉस जीतने के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा, ‘इस मैदान पर शाम को ओस का असर हो सकता है. इसी वजह से पहले गेेंदबाजी करने का फैसला लिया है.’ टी20 सीरीज में खेलने वाले मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्ष्णा के स्थान पर दुनिथ वेलालागे को पहले वनडे में श्रीलंका ने मौका दिया है. वहीं, भारत ने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज खेल रहे हैं. उसके अलावा उमरान मलिक भी प्लेइंग-XI का हिस्सा हैं.

Tags: Dasun Shanaka, India Vs Sri lanka, Rohit sharma, Team india

Leave a Reply