IND vs SL: वनडे में रोहित, विराट, सूर्य नहीं यह खिलाड़ी है टीम इंडिया की जान, अकेले जीत दिलाने का रखता है दम

Posted on

 

हाइलाइट्स

श्रेयस अय्यर पर रहेगी सबकी नजर
पिछले 12 मैच में बनाए 590 रन
10 जनवरी को है पहला वनडे

नई दिल्ली. टी20 इंटरनेशनल सीरीज में श्रीलंकाई टीम को मात देने के बाद भारतीय टीम (Team India) वनडे सीरीज में भी दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी स्थित असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के दौरान क्रिकेट प्रेमियों की नजर कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे सितारों को छोड़ स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के उपर जमी रहेगी. इसकी वजह उनकी मौजूदा प्रचंड फॉर्म है.

वनडे प्रारूप में अय्यर की पिछली 12 मुकाबलों पर नजर डालें तो वह जबर्दस्त लय में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से इस दौरान पांच अर्द्धशतकीय पारियां और एक शतक निकला है. वहीं क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ महज एक रन से वह अर्द्धशतक लगाने से चूक गए थे. अगर उनके बल्ले से वहां एक रन और निकले होते तो उनके अर्द्धशतकों की संख्या कुल छह होती.

यह भी पढ़ें- VIDEO: अफरीदी के घर बाबर एंड कंपनी की क्‍लास…सामने है ODI सीरीज…स्‍क्‍वाश खिलाड़ी की भी हुई एंट्री?

यही नहीं इस दौरान वह दो बार नाबाद भी रहे हैं. इसके अलावा हैमिल्टन में उन्हें बल्लेबाजी का मौका प्राप्त नहीं हुआ था. उन्होंने टीम के लिए अपने पिछले 12 पारियों में 11 बार मैदान पर उतरते हुए 590 रन बनाए हैं.

अय्यर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

बात करें श्रेयस अय्यर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारत के लिए अबतक कुल 95 मुकाबले खेलते हुए 92 पारियों में 3204 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में अय्यर के नाम तीन शतक और 26 अर्द्धशतक दर्ज है.

अय्यर का वनडे करियर:

वहीं बात करें अय्यर के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने ब्लू टीम के लिए खबर लिखे जाने तक 39 मैच खेलते हुए 35 पारियों में 48.03 की औसत से 1537 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम दो शतक और 14 अर्द्धशतक दर्ज है.

Tags: IND vs SL, India Vs Sri lanka, Shreyas iyer, Team india

Leave a Reply