IND vs SL: रोहित शर्मा के साथ कमबैक मैच से पहले घटी ऐसी घटना, जिसे ता उम्र रखेंगे याद

Posted on

हाइलाइट्स

भारत-श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में 10 जनवरी को पहला वनडे खेला जाएगा
रोहित को अपने कमबैक मैच से पहला फैन से कभी न भूलने वाला गिफ्ट

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज से कमबैक करेंगे. उन्हें पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर एक मैच के दौरान अंगूठे पर चोट लग गई थी. अब रोहित इससे पूरी तरह उबर चुके हैं और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि, अपने कमबैक मैच से पहले ही उनके साथ ऐसी घटना घटी, जिसे वो ता उम्र याद रखेंगे.

रोहित शर्मा को राहुल पारीक नाम के एक फैन नेस्पेशल गिफ्ट दिया है. इस फैन ने रोहित का स्केच बनाया है. लेकिन, यह स्केच खास है. क्योंकि फैन ने इसे तैयार करने में पोस्टल स्टैम्प का इस्तेमाल किया है. ईस्टमोजो से इस बारे में बात करते हुए पारीक ने कहा, ‘मैंने कई टिकटों का उपयोग किया है, जिन्हें मैंने कैनवास पर रखा है. इन डाक टिकटों पर मैंने उनका (रोहित का) नाम छोटे-छोटे अक्षरों में लिखा है, जिन्हें बमुश्किल पहचाना जा सकता है. इस पोर्ट्रेट में कम से कम 50,000 स्ट्रोक हैं. गौर से देखेंगे तो उनका नाम आपको नजर आएगा. दूर से आपको रोहित की तस्वीर नजर आएगी.’

फैन ने दिया रोहित को स्पेशल गिफ्ट
इस गिफ्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैन ने टीम इंडिया के होटल में पहुंचकर रोहित को उनका स्केच गिफ्ट किया. रोहित की गुवाहाटी में फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. गुवाहाटी में उन्होंने एक ही वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्होंने शतक ठोका है. बता दें साल 2018 में रोहित शर्मा ने गुवाहाटी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में सेंचुरी ठोकी थी. तब हिटमैन ने 117 गेंद में 152 रन बनाए थे. उनके साथ-साथ विराट कोहली ने भी इस मैच में सैकड़ा जड़ा था. कोहली ने 140 रन बनाए थे. भारत ने इस मैच में 323 रन के लक्ष्य को 43वें ओवर में ही हासिल कर लिया था.

News18 Hindi
विराट-रोहित 12वीं पास तो अनुष्का-रितिका के पास प्रोफेशनल डिग्री, जानिए क्रिकेटर पति के मुकाबले कितनी पढ़ी-लिखी हैं उनकी पत्नियां

VIDEO: कभी देखा है ऐसा कैच, दाएं हाथ से पकड़ा था बच्चा; बाएं से दर्शक ने लपक लिया दिग्गज बैटर का हवाई फायर

श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 45 पारी में 46 की औसत से 1665 रन बनाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 6 शतक और 5 अर्धशतक भी ठोके हैं. वनडे की अपनी 264 रन की बेस्ट पारी, रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ ही खेली थी. ऐसे में गुवाहाटी वनडे में भी फैन उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद कर रहे होंगे.

Tags: India Vs Sri lanka, Rohit sharma, Team india

Leave a Reply