IND vs SL: जिसने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, हिटमैन ने उसी को कर दिया ड्रॉप, जानें कौन करेगा ओपनिंग

Posted on

 

हाइलाइट्स

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे 10 जनवरी को होगा.
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ईशान किशन नहीं खेलेंगे.

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होने जा रही है. टी20 सीरीज में शिकस्त झेलने के बाद मेहमान टीम अपने जख्म को भरने की उम्मीद से उतरेगी. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2023 में नए सिरे से शुरुआत करने की उम्मीद कर रहे होंगे. रोहित शर्मा ने पहले वनडे से पहले एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि ईशान किशन (Ishan Kishan) श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे. जिसके बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

साल 2022 के अंत में ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली. जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफ करने से नहीं थक रहा था. ईशान किशन ने मेजबान टीम को आसमान ताकने पर मजबूर कर दिया था. उन्होंने महज 131 गेंद में 210 रन की तूफानी पारी खेली थी. वहीं, 200 रन पूरे करने के लिए युवा बल्लेबाज ने 126 गेंद का सामना किया था. इस पारी के बाद उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. लेकिन इस धुआंधार पारी के बावजूद वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर नहीं आएंगे. इस बात की पुष्टि कप्तान रोहित शर्मा ने की है.

दुर्भाग्यपूर्ण हम ईशान किशन को नहीं खिला पाएंगे- रोहित शर्मा

वनडे सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में बदलाव को लेकर चर्चा की. उन्होंने जसप्रीत बुमराहे के सीरीज से बाहर होने की वजह का खुलासा किया, साथ ही ईशान किशन को लेकर भी खुलकर बात की. रोहित शर्मा ने कहा, ‘राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह को जकड़न महसूस हुई. दुर्भाग्यवश हम ईशान किशन की भूमिका नहीं निभा पाएंगे. हमें गिल को अच्छा मौका देना होगा.’

रोहित शर्मा टी20 छोड़ने को नहीं हैं तैयार, जानें क्या है IPL के बाद का प्लान?

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित हुए थे चोटिल

 

रोहित शर्मा को बांग्लादेश दौरे पर दूसरे वनडे में अंगूठे की चोट लगी थी. जिसके बाद ईशान किशन को ओपन करने का गोल्डन चांस मिला था. युवा बल्लेबाज ने मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने डबल सेंचुरी जड़ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. रोहित ने 26 साल की उम्र में दोहरा शतक जड़ा था जबकि किशन ने महज 24 साल में यह कारनामा कर दिया है.

Tags: India Vs Sri lanka, Ishan kishan, Rohit sharma, Team india

Leave a Reply