IND vs NZ: बोल्ट गायब, हेनरी चोटिल, केन-साउदी को रेस्ट, क्या आपने देख ली भारत दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड की टीम?

Posted on

हाइलाइट्स

मैट हेनरी की जगह लेने के लिए डग ब्रेसवेल वनडे सीरीज में शामिल हुए हैं.
हेनरी को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन पेट में चोट लगी थी.

ऑकलैंड. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रैसवेल को चोटिल मैट हेनरी की जगह भारत और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भारत दौरे के लिए टिम साउदी के स्थान पर जैकब डफी को भी शामिल किया है. हेनरी के पेट की मांसपेशियों में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन खिंचाव आ गया था. उन्हें दो से चार सप्ताह का समय इससे उबरने में लगेगा.

न्यूजीलैंड के लिए 68 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके डग ब्रैसवेल ने आखिरी वनडे सीरीज नीदरलैंड के खिलाफ अप्रैल में खेली थी. वह घरेलू क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. वह बुधवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे. भारत दौरे के लिए टिम साउदी की जगह तेज गेंदबाज जैकब डफी को शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड टीम का भारत दौरा 18 जनवरी को हैदराबाद में पहले वनडे से शुरू होगा. इसके बाद रायपुर और इंदौर में मैच होने हैं.

न्यूज़ीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने एनजेडसी की एक विज्ञप्ति में कहा ”डग बहुत अनुभव के साथ एक क्वॉलिटी वाले गेंदबाज हैं. उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीनों प्रारूपों में अनुभव है. उपमहाद्वीप में अनुभव है. इस सीजन में पहले ही अपने कौशल का प्रदर्शन कर चुके हैं.”

IND vs SL: रोहित शर्मा के साथ कमबैक मैच से पहले घटी ऐसी घटना, जिसे ताउम्र रखेंगे याद

मैट हेनरी पर बात करते हुए स्टीड ने कहा, ”मैट कई वर्षों से हमारे वनडे आक्रमण के अगुआ रहे हैं और मुझे पता है कि वह चोट के कारण बाहर होने से निराश हैं. महत्वपूर्ण घरेलू सीरीज आने के साथ उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि आने वाले हफ्तों में उनके पास ठीक होने का समय हो.”

ट्रेंट बोल्ट हैं टीम से गायब
बता दें कि स्टीड ने माना कि फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घर में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बोल्ट ने पिछले साल अगस्त में अपने न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध को ठुकरा दिया था, लेकिन टी20 विश्व कप में टीम के लिए खेले थे. वह टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के बाद से न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेले हैं, लेकिन बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स फ्रेंचाइजी के लिए टी20 क्रिकेट में सक्रिय रहे हैं. बोल्ट अब उद्घाटन ILT20 लीग के लिए एमआई अमीरात के साथ जुड़ने के लिए बीबीए भी छोड़ देंगे. यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में 13 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा.

” isDesktop=”true” id=”5189637″ >

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम : टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रैसवेल, माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिचेल , हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनेर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनेर.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Tags: India vs new zealand, Matt Henry, Pakistan vs New Zealand, Tim Southee

Leave a Reply