रोहित शर्मा टी20 छोड़ने को नहीं हैं तैयार, जानें क्या है IPL के बाद का प्लान?

Posted on

हाइलाइट्स

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा हैं कप्तान.
टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में थी.

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी को हो जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में रहेगी. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद से ही उनकी कप्तानी चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि, वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने किया है. पंड्या के नेतृत्व में भारत ने लगातार दो लगातार दो टी20 सीरीज को अपने नाम किया है.

जिसके बाद रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. माना जा रहा है हार्दिक के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी खतरे में है. वहीं, हिटमैन की फिटनेस भी बड़ा सवालिया निशान बनकर सामने आ रही है. बढ़ती उम्र के साथ ही उनके टी20 करियर को लेकर भी अटकलें आ रही थीं. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वह टी20 से दूर नहीं जाएंगे. इसके अलावा कप्तान ने ब्रेक को लेकर भी अपने विचार साझा किए हैं.

बैक-टू-बैक मैच खेलना किसी के लिए संभव नहीं- रोहित शर्मा

रोहित ने सीरीज से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘सबसे पहले, बैक-टू-बैक मैच खेलना किसी के लिए संभव नहीं है. आपको सभी प्रारूप के खिलाड़ियों को पर्याप्त ब्रेक देने की आवश्यकता है और मैं निश्चित रूप से इसमें भी शामिल हूं. हमारे पास न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 हैं. हम देखेंगे कि क्या होता है. आईपीएल के बाद, मैंने इस प्रारूप को छोड़ने का फैसला नहीं किया है.’

बुमराह की कब होगी वापसी? न्यूजीलैंड सीरीज या बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी…क्या करियर पर होगा असर?

बुमराह वनडे सीरीज से क्यों हुए बाहर

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो चुके हैं. इस मुद्दे पर भी कप्तान ने खुलकर बात की. उन्होंने जानकारी दी कि, ‘राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह को जकड़न महसूस हुई. दुर्भाग्यवश हम ईशान किशन की भूमिका नहीं निभा पाएंगे. हमें गिल को अच्छा मौका देना होगा.’

Tags: India Vs Sri lanka, Rohit sharma, T20 cricket, Team india

Leave a Reply