बुमराह की कब होगी वापसी? न्यूजीलैंड सीरीज या बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी…क्या करियर पर होगा असर?

Posted on

हाइलाइट्स

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज 10 जनवरी से होगी.
जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

नई दिल्ली. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. वहीं, अब तैयारी है वनडे सीरीज की. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी को होगी. इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि बुमराह श्रीलंका के खिलाफ एक्शन में दिखेंगे.

लेकिन अंत में बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज को लेकर कोई रिस्क नहीं लिया है. बुमराह सितंबर के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, टी20 विश्व कप टीम में भी उनका नाम दिया गया था. लेकिन वर्ल्ड कप से पहले जब गेंदबाजी करने आए तो वह सौ प्रतिशत फिट नहीं दिखे. जिसके बाद उन्हें फिर रिहैब करने के लिए भेजा गया. वहीं, अब बीसीसीआई के फैसले से साफ है कि वह पूरी तरह से अभी भी फिट नहीं हैं. इस मुद्दे को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज इरफान पठान ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनकी चोट का असर उनकी गेंदबाजी पर अधिक न आए. सभी के मन में सवाल है बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में या फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करेंगे या नहीं. लेकिन इस बात का फैसला समय के साथ ही होगा.

मैं चाहता हूं कि वह 100 प्रतिशत फिट रहें- इरफान पठान

फॉलो द ब्लूज शो के दौरान इरफान पठान ने कहा, ‘देखिए, मैं जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर काफी आशंकित हूं. मुझे उम्मीद है कि उनकी गेंदबाजी पर चोट का अधिक असर नहीं होगा. लेकिन मुझे वास्तव में उम्मीद है कि वह पूरी तरह से फिट हैं, 100 प्रतिशत से अधिक फिट हैं, जो मैं चाहता हूं.’

बिना मैच खेले ही आउट हुए जस्‍सी…अब कौन लेगा जगह?…BCCI ने दिया जवाब

‘बुमराह जैसा गेंदबाज मिलना भारत के लिए मुश्किल’

इरफान पठान ने कहा, ‘उसके लिए लगातार खेलना और फिट रहना काफी जरूरी है. भारत के लिए बुमराह जैसा खिलाड़ी मिलना बहुत दुर्लभ है. बुमरा को अपने शरीर का प्रबंधन करना और अपने फिटनेस स्तर को शीर्ष पर रखना. साथ ही साथ अपनी फिटनेस को बनाए रखना है. उसकी तनाव की चोट से उबरने और रिहैबिलिटेशन के तहत जाने पर ध्यान देना. एक क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ना न केवल बुमराह के लिए बल्कि टीम प्रबंधन के लिए भी महत्वपूर्ण है.’

Tags: BCCI, India Vs Sri lanka, Irfan pathan, Jasprit Bumrah, Team india

Leave a Reply